डीएम के निर्देश पर खुलवाया गया अवरुद्ध नाला, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस

कानपुर। बिल्हौर तहसील के ग्राम आकिन के मजरा सरैया दस्तम खां में बरसात के दौरान नाले का पानी खेतों और घरों में भरने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रामनाथ पुत्र भगौती प्रसाद, सुदेश पाल समेत अन्य ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष इस समस्या को गंभीरता से उठाया।
ग्रामीणों ने बताया कि नाले के अवरुद्ध होने से वर्षाजल का प्रवाह रुक जाता था, जिससे पानी खेतों में भरकर कटान करता था और कई घरों में भी घुस जाता था। डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम  संजीव दीक्षित को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों की टीम गठित कर मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
निर्देशानुसार नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि नाले में मलबा और मिट्टी भरने के कारण जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी। तत्पश्चात जेसीबी मशीन भेजकर अविलंब नाले की सफाई एवं खुदाई कराई गई।
समाधान के बाद प्रभावित ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान एक ही दिन में हो गया। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: सुरक्षा बलों का Operation Akhal जारी, अब तक 6 खूंखार आतंकी ढेर, एक सैनिक भी घायल | उत्तर प्रदेश के बरेली में भीड़ ने चोरी के शक में नेपाली महिला को पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार | उप्र : देवरिया में तंत्र-मंत्र के चक्कर में नौ वर्षीय बालक की बलि, चार आरोपी गिरफ्तार | भाजपा ने सामूहिक दुर्गा पूजा के लिए 1.1 लाख रुपये के अनुदान पर ममता की आलोचना की | अमेठी में 36 घंटे तक आतंक का पर्याय रहे तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत | बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी के प्रबंधक को बदमाशों ने मारी गोली, नकदी लूटकर फरार | उप्र : देवरिया में तंत्र-मंत्र के चक्कर में नौ वर्षीय बालक की बलि, चार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement ×