डॉग बाबू… पटना में कुत्ते का बन गया निवास प्रमाण पत्र… दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

पटना के ज़िलाधिकारी त्यागराजन ने सोमवार को ‘डॉग बाबू’ नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ होने का संदेह जताया। पत्रकारों से बात करते हुए, पटना के डीएम ने कहा कि प्रशासन ने प्रमाण पत्र में गड़बड़ी का पता चलने के दो मिनट के भीतर ही प्रमाण पत्र रद्द कर दिया। ज़िलाधिकारी ने कहा, “मामला बेहद गंभीर है। किसी शरारती तत्व ने ऐसा प्रयास किया है। यह प्रमाण पत्र 24 जुलाई को दोपहर 3.56 बजे जारी किया गया था और दो मिनट के भीतर ही 3.58 बजे रद्द कर दिया गया।”

उन्होंने आगे बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र रख रहे हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने आगे कहा कि इसमें जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया चल रही है। साइबर थाने के माध्यम से हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसने किया और ऐसा आवेदन क्यों दिया गया। हम इसकी जाँच करेंगे और इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

पटना जिले में कुत्ता बाबू नाम से एक निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस घटना ने लोक सेवाओं के अधिकार (आरटीपीएस) पोर्टल की सुरक्षा और विश्वसनीयता को लेकर व्यापक आलोचना की है। सोशल मीडिया पर सामने आए प्रमाण पत्र में ‘डॉग बाबू’ को मसौढ़ी का निवासी बताया गया है और ऊपर दाहिने कोने में एक कुत्ते की तस्वीर भी है। प्रमाण पत्र में उसके माता-पिता के नाम ‘कुत्ता बाबू’ (पिता) और ‘कुतिया देवी’ (माता) भी दर्ज हैं। ज़िला प्रशासन ने यह भी बताया कि मामले में अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) स्तर की जाँच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने आगे कहा, “मसौढ़ी के अनुमंडल अधिकारी को पूरे मामले की विस्तृत जाँच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।” बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह वही निवास प्रमाण पत्र है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं से माँगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: किसी से संबंध नहीं बिगाड़ेगा भारत, मोदी सबको लेकर चलेंगे साथ, US के साथ ही Russia से दोस्ती रहेगी बरकरार, India-Canada रिश्तों में भी आया सुधार | Trump के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भड़के पूर्व PM देवगौड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान | उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी | उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव नौ सितंबर को होगा : निर्वाचन आयोग | संस्कृत को भारत में घर-घर तक पहुंचाने, संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता : आरएसएस प्रमुख भागवत
Advertisement ×