लिव इन रिलेशनशिप वाले मामले पर दिशा पाटनी की बहन ने किसे लताड़ा?

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने पिछले दिनों लिव इन रिलेशनशिप पर एक विवादित बयान दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देने वालों में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का भी था।

खुशबू पाटनी ने कथावाचक के बयान को गलत ठहराते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। मामला तब बढ़ गया जब उनके बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, और फिर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

असल में, कथावाचक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं लड़कियों के बारे में भद्दा बयान दिया था। इसी बीच प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो वायरल हो गया। ऐसे में लोगों ने ये मान लिया कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खुशबू पाटनी ने तुरंत इस मामले में अपनी सफाई दी और कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कोई बयान नहीं दिया था।

खुशबू ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

खुशबू ने लिखा, “इस वीडियो पर मैंने अपना बयान दिया था, जिसे तोड़-मरोड़ कर गलत तरीके से मीडिया पर पेश किया गया। झूठी खबर फैलाई गई है। जानबूझकर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया गया है, लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता। झूठ चाहे जितनी बार फैले, आखिर में जीत हमेशा सच की ही होती है। क्योंकि शैतानों को डर लग गया कि “इसने तो अब आवाज उठा दी!” इसलिए मेरा नाम जानबूझकर दूसरे संतों जैसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके, और मेरी छवि को नुकसान पहुंचे, ताकि मेरी बात को दबाया जा सके, ताकि मुझे घृणा और नफरत का सामना करना पड़े। लेकिन शैतान ये भूल गए कि वो किससे उलझ रहे हैं। जय मां काली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मुंबई में 51 कबूतरखाने बंद, HC के आदेश के बाद 100 लोगों का कट गया चालान | छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का लगाया हुआ प्रेशर बम फटने से एक व्यक्ति घायल | उत्तरकाशी के बादल फटा, अचानक आई बाढ़, बहे 40 से 50 घर, 100 से ज़्यादा लोग लापता, 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे...बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार | पुलिस नहीं रोक सकती PDA पाठशाला, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें | दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, लाल किला परिसर में घुसने की कर रहे थे कोशिश | दोस्त-दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.., प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज | 'भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं', BSP प्रमुख मायावती ने साफ की सभी अटकलें
Advertisement ×