उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके अनुसार, यूपी रोडवेज में तीन दिनों तक बहनें मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। उन्हें कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। इसकी लिए योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर लगभग 537 बसों का संचालन होगा। इसके अलावा दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इस योजना का लाभ 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसका मतलब है कि 8 से 10 अगस्त तक माताओं और बहनों की बस यात्रा फ्री होगी।
CM ऑफिस की ओर से एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया, “रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग की जाए।”
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। ये पर्व भाई बहनों को समर्पित है। वहीं बहनें इस दिन अपने भाइयों की कलाई में प्यार का रक्षा सूत्र बांधती हैं। भाई-बहन के प्रेम का यह खास पर्व रक्षाबंधन श्रावण की पूर्णिमा को मनाया जाता है। साल 2025 का रक्षाबंधन 9 अगस्त को दिन शनिवार का मनाया जाएगा। इसी दिन भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। 9 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधने के लिए शुभ माना जा रहा है।