जनता की समस्याओं को लेकर जल्द ही महानगर संगठन नगर निगम में देगा धरना

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों विधानसभा अध्यक्षों फ्रंटल अध्यक्षों  राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो एवं पीडीए युवा टीम की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में अपराह्न 3:00 बजे आरंभ हुई!बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कानपुर महानगर के प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने की एक साजिश के तहत पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित किए  जाने की साजिश की जा रही है इसके विरोध में सपा नगर की पांचो विधानसभा क्षेत्रो के जिन इलाकों में प्राथमिक विद्यालय मर्ज हो गए हैं उस विद्यालय के पास पीडीए पाठशाला लगाकर शोषित पीड़ित दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा देकर शिक्षित किया जाएगा।
इसकी तैयारी के लिए सभी पदाधिकारियों विधानसभा अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है एवं पूरे कानपुर महानगर में पीडीए पंचायत लगाकर दलितों पिछड़ों शिक्षकों अल्पसंख्यकों व्यापारियों एवं प्रबुद्ध लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला, महासचिव संजय सिंह, बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मिन्टू, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश मिश्रा, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला ,महेंद्र सिंह, परमवीर सिंह, गंभीर, फखरे आलम अंसारी, कीर्ती अग्निहोत्री, रजत मिश्रा, सौरभ सिंह, अनूप यादव, दीपक खोटे, शादाब आलम, अरमान खान, सोनू वर्मा, आकाश यादव, मुमताज मंसूरी, मोहम्मद सारिया, शेषनाथ यादव, हेमंत गुप्ता, नवीन दीक्षित, अमित चौरसिया, राजेंद्र सोनकर, महताब आलम, जफरुल हसन, चंदन बादशाह, राजू पहलवान अंसारी, मनोज चौरसिया, संतोष यादव, सलाम इदरीसी, एहसास, बॉबी, प्रवीण मिश्रा, प्रीतम सिंह बक्शी, अकील अहमद, चांद बाबा, समीउल्लाह, इशरत इराकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही, चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने जताया संदेह, बोले- एग्जिट पोल कुछ और नतीजे कुछ और | 'लोकतंत्र बचाने का समय', खड़गे ने राहुल का किया समर्थन, EC पर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप | 'सबूत के साथ शपथ पत्र साइन करें, नहीं तो...', राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार | SIR पर जारी है विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में मणिपुर संबंधित दो बिल पास | पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया | असम में चल रहे खतरनाक 'पैटर्न' का खुलासा, CM Himanta बोले- वो पहले घर किराये पर लेते हैं, फिर गाय काटते हैं फिर मस्जिद खोलते हैं | क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएँगे? ओवैसी का PM पर तंज
Advertisement ×