बेटियों की शादी अब आसान, सरकार उठाएगी पूरा खर्च

  • जनपद में पहला सामूहिक विवाह 2 नवम्बर को, आवेदन शुरू
  • www.cmsvy.upsdc.gov.in पर करें आवदेन
कानपुर। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी अब सम्मान और भव्यता के साथ होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025-26 के अंतर्गत सरकार पूरा खर्च उठाएगी। कानपुर नगर को इस बार 959 जोड़ों का लक्ष्य मिला है। पहला सामूहिक विवाह 2 नवम्बर को होगा। इसके लिए आवेदन प्रारंभ हो चुका है। खास बात यह है कि विवाह केवल शुभ लग्न पर ही होंगे।
सरकार प्रत्येक विवाह पर एक लाख रुपये खर्च करेगी। इसमें 60 हजार रुपये सीधे कन्या के खाते में भेजे जाएंगे, 25 हजार रुपये की गृहस्थी सामग्री मिलेगी और 15 हजार रुपये पंडाल, भोजन व रोशनी जैसी व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे। यह सहायता गरीब परिवारों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही।
आसान है आवेदन की प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने के लिए कन्या उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए तथा परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। विवाह की तिथि पर कन्या की आयु 18 वर्ष और वर की 21 वर्ष अनिवार्य है। अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा कन्याएँ भी पात्र हैं। निराश्रित और दिव्यांग कन्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
विवाह से कम से कम एक सप्ताह पहले तक विभागीय पोर्टल www.cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करनी होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहारा देना है बल्कि गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सम्मानजनक बनाना भी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह केवल रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और साझा जिम्मेदारी का प्रतीक हैं।
नवंबर से मार्च तक 33 शुभ तिथियाँ
इस बार 33 शुभ तिथियाँ तय हुई हैं।
नवंबर 2025 – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर 2025 – 4, 5, 6
फरवरी 2026 – 4, 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च 2026 – 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12
यानी सर्दियों से लेकर बसंत तक कई बार गूंजेगी शहनाई और सजेंगे सामूहिक मंडप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×