किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विधानसभा किदवई नगर से सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी तथा किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन एवं युवा कल्याण विभाग, कानपुर नगर द्वारा किया जा रहा है।
प्रतियोगिताएँ 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक डॉक्टर चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, के.के. गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज तथा रतनलाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं। इनमें केवल पूर्व पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को माननीय सांसद एवं विधायक द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने के लिए व्यापक मंच प्रदान कर रहा है, और यह प्रतियोगिता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक महेश त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी तो उत्साहित हैं ही, जो खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर पाए हैं, उनके लिए यह प्रतियोगिता प्रेरणा का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश पाल, भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, भाजपा कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित, संजीव पाठक, अवधेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इसके अलावा माध्यमिक, बेसिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा स्पोर्ट्स विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर लगभग 1000 स्कूली बच्चों एवं 500 खिलाड़ियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन, कानपुर नगर द्वारा संयुक्त रूप से निभाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
"बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है", पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता, बिहार ने दिया जवाब | बिहार में मिली जीत पच नहीं रही, अखिलेश का BJP पर वार, बोले- UP में होगा हिसाब! | बिहार हार का साइड इफेक्ट: लालू परिवार में टूट, रोहिणी ने राजनीति से लिया संन्यास, परिवार से भी नाता तोड़ा | वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब, NDA की जीत पर अमित शाह की हुंकार
Advertisement ×