कानपुर। माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के बैनर तले कानपुर नगर के माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक पद पर धरना प्रदर्शन कर अपनी प्रमुख मांगों पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नगदीकारण, कैशलेस मेडिकल सुविधा, आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा व न्यूनतम 18000 मानदेय , वेतन व एसीपी की विसंगति दूर करने, प्रबंध समिति में भागीदारी, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऑनलाइन स्थानांतरण सुविधा, वित्त विहीन विद्यालयों के कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली बनाई जाने की मांगो के समर्थन में गगन भेदी नारे लगाकर धरना/प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्ति किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
धरने का नेतृत्व/संचालन कर प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि हमारी जायज मांगो को शीघ्र पूरा किया जाए। प्रदेश महामंत्री ने जनपद के कतिपय विद्यालय प्रबंधक/ प्रधानाचार्य द्वारा नियमों की अनदेखी,तानाशाहीपूर्ण व्यवहार कर शिक्षकों ,कर्मचारियों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद जोशी ने कहा यदि शीघ्र हमारी मां ने पूरी नहीं होती है तो बड़े संघर्ष को हम लोग तैयार है। तथा जनपद मंडल और प्रदेश स्तर पर मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा व जिला मंत्री उदयराज सिंह ने विगत दिनों शिक्षा कार्यकाल में कुछ शिक्षको/कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा कर इसे रोकने की मांग की।
जिला अध्यक्ष व मंत्रीअजय प्रधान, प्रसून तिवारी, मंडल मंत्री मंगली प्रसाद ने समय से वेतन भुगतान, एसीपी आदेश, एरियर का भुगतान जीएफ लोन, पेंशन, फंड जैसी सामान्य मांगों के दो-दो साल तक निस्तारित न होने से कार्यालय की अपारदर्शी प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठाया। धर्मेंद्र पाठक, गणेश दीक्षित, दीपक पाल, संजय पाल, सुरेंद्र कुमार, आशुतोष मोर, हेमवीर, फजल, शाकिर, प्रदीप त्रिवेदी, शरद तिवारी, मनमोहन सिंह, प्रकाश शुक्ला, जनार्दन शुक्ला जयशंकर तिवारी सहित सैकड़ो शिक्षक उत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभा किया।