ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत

नवाबगंज टोल टैक्स पर करने के बाद थाना अजगैन के पास एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जो ड्यूटी से काम कर वापस अपने घर जा रहा था उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसी वक्त वहां से गुजर रहे कानपुर जन लोक शक्ति जिला अध्यक्ष विपिन यादव व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित दुबे की नजर पड़ी तो देखा वहां पहले से खड़े लोगों में कुछ लोग फोटो खींच रहे थे। लेकिन मदद कोई नहीं कर रहा था।
अमित दुबे ने उन्हें समझाया की फोटो, वीडियो शूट करने की जगह लोगों की मदद करने में ज्यादा रुचि रखिए जो एक अच्छे नागरिक होने की पहचान होती है। इसी के साथ जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित दुबे ने पहले 112 नंबर डायल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर पुलिस अधीक्षक व एंबुलेंस को सूचित किया तब जाकर एंबुलेंस आई और युवक के शव को एंबुलेंस में रखवाने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: लेटेस्ट खबरें पढ़ने व देखने के लिए लॉगिन करें :- www.bpsnews.in ...... बीपीएस न्यूज ऑनलाइन चैनल (पोर्टल) में अपनी दुकान, संस्थान व कार्यालय का विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें :- 8423454502 .... आपके क्षेत्र में कोई घटना हुई है या कोई जुर्म हुआ है या आपके साथ कुछ गलत हो रहा है जानकारी देने के लिए कॉल करें :- 8423454502.. व्हाट्सएप करें :- 9335908846