नशीली दवाओं को लेकर रायपुरवा थाना अंतर्गत बालाजी मेडिकल स्टोर में पड़ा छापा

  • नशीली टैबलेट व नशे में प्रयोग होने वाला सिरप हुआ बरामद
  • कोडिन युक्त सिरप की 2000 शीशी व नशे की 8000 टेबलेट हुई बरामद
कानपुर। नशीली दवाओं को लेकर ड्रग विभाग द्वारा लगातार कानपुर नगर में छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर रायपुरवा थाना अंतर्गत स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर का टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग की जा रही कोडिन युक्त PHENCY PIC सिरप  की 2000 शीशी व नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली CALMPIC की 8000 टेबलेट मौके से बरामद की गई। जब मेडिकल स्टोर संचालक सुमित केसरवानी से पकड़ी गई दवाओं के खरीदने बेचने का बिल मांगा तो वह नहीं दिखा पाया।
औषधि निरीक्षक ओमपाल सिंह ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक की कार्यवाही में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से नशे की टेबलेट व कोडिंन युक्त सिरप अधिक मात्रा में मिला है। बिल मांगने पर संचालक खरीदने बेचने का बिल नहीं दिखा पाया। और होलसेल के लाइसेंस पर रिटेल का काम किया जा रहा था।
ओमपाल सिंह ने बताया की सिरप के अलग-अलग बैच के 3 सैंपल व टैबलेट का 1 सैंपल लिया गया है। शेष सिरप व टैबलेट को उन्हीं के मेडिकल स्टोर में सीज कर दिया गया है। कुल चार नमूने लिए गए हैं। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। तब तक के लिए क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।
मेडिकल स्टोर में छापे की कार्यवाही औषधि निरीक्षक ओमपाल सिंह कानपुर नगर, औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी कानपुर देहात, औषधि निरीक्षक परमेश द्विवेदी कन्नौज द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×