कानपुर। जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह महज़ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनभावनाओं को राष्ट्रध्वज के प्रति जोड़ने और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का अभियान है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जेल में बंद महिलाओं द्वारा निर्मित राखियों को जिला प्रशासन क्रय करेगा, जिन्हें कानपुर में तैनात भारतीय सेना के जवानों को भेजा जाएगा। साथ ही, जनपद में तैनात ऐसी महिलाएं जो अपने भाइयों के पास रक्षाबंधन के अवसर पर नहीं जा सकीं, उनके लिए पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला सिपाही अपने पुलिस भाइयों को राखी बांधेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर जनपद के शैक्षिक संस्थानों, बाजारों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को बेहतर ढंग से करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका मूल्यांकन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।