केंद्रीय संगठन मंत्री निर्वाचित होने पर स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

कानपुर। हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल एवं अन्य श्रमिक संघो द्वारा सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के ईंजीनियरिंग शाखा कार्यालय पुरानी रेलवे स्टेशन, रेलवे ग्राउंड के पीछे, जी0 टी0 रोड, कानपुर में श्री तारणी कुमार पासवान को नागपुर में हुये हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय संगठन मंत्री निर्वाचित होने पर आज भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महामंत्री योगेश ठाकुर ने मुख्य अथिति उपआयकर आयुक्त राघवेंद्र सिंह, विशिष्ट अथिति वरिष्ठ बैंक नेता रजनीश गुप्ता के साथ अध्यक्षता कर रहे मंडल संरक्षक शरद प्रकाश अग्रवाल सहित सभी का स्वागत करते हुये कहा कि तारणी कुमार पासवान के नेतृत्व में हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल का पुनर्गठन लगभग गत तीन वर्ष पूर्व किया गया था। उसके बाद उत्तर प्रदेश के सफल अधिवेशन में का0 पासवान ने महत्वपूर्व भूमिका निभायी। इस वर्ष प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में नागपुर में हुये केंद्रीय अधिवेशन में भाग लिया। जहां राष्ट्रीय संगठन सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित होने से कानपुर के श्रमिक को गौरव दिलाया है।
राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल अग्रवाल, एल0आई0सी0 ऑफिसर्स के अध्यक्ष अनिल बाजपेयी एवं महासचिव प्रदीप भाटिया ने भी का0 पासवान को माल्यापर्ण कर अपने संघ का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
का0 तारणी पासवान ने अपने संबोधन में इस स्वागत समारोह में काफी संख्या में पधारे अधिकारी संघो एवं कर्मचारी संघो के साथ श्रमिक संघो के प्रतिनिधियों की आशाओं के अनुरूप सहयोग लेने तथा देने का आश्वासन देते हुये उनका आभार भी व्यक्त किया। भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में वर्ष 1996 से लगातार सेवा कार्य कर रहा हूँ, समान कार्य समान वेतन के साथ 89 डिपो में मजदूरों को परमानेंट हेतु नोटिफिकेशन जारी कराने जैसे अनेक सुधारों हेतु लगातार संघर्षरत हूँ।
इस समारोह की अध्यक्षता मंडल संरक्षक एवं आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने की तथा सफल संचालन महामंत्री योगेश ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त गणमान्य लोगों के अलावा उपाध्यक्ष एवं एल0आई0सी0 के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह, रेलवे यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, केस्को से राम शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष राज कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप खत्री, मंत्री रमा शंकर, आडीटर वी0के0 यादव, महेंद्र सिंह यादव, नरेश यादव, सत्य नारायण, कैलाश पासवान, संजय बलानी, विनोद उर्फ पप्पू, सुदेश कुमार, बजरंग बहादुर, एन0के0 वर्मा, राकेश, राजेश यादव, अनिल वर्मा, जितेश जगन्नाथ साहू, राजकुमार गुप्ता, शिव कुमार, सिकंदर, वीरेन्द्र यादव, अनिल वर्मा, एन0 के0 मौर्य, रफीक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×