पारिवारिक हिंसा में नशा बना प्रमुख कारण….ज्योति बाबा

 कानपुर। हमारे समाज में युवा पीढ़ी को नशे की ओर अग्रसर होते देख किसे दुख नहीं होता दुर्भाग्य से पिछले 5 से 10 सालों में यह बुराई बुरी तरह बढ़ती जा रही है इसीलिए आज बाबा भोलेनाथ की कृपा से हमने नशा मुक्ति शिविर लगाने की श्रृंखला मरियमपुर चौराहे के पास शुरू की है उपरोक्त बात राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से आयोजित नशा मुक्ति शिविर के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने कहीं,डॉक्टर मिश्रा ने जोर देकर कहा कि आए हुए ज्यादातर मरीज पान मसाला और शराब के आए जिनमें मुंह ना खुलने की समस्या सबसे ज्यादा पाई गई। 20% मरीजों में लीवर की समस्या भी मिली।
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड दरी योग गुरू ज्योति बाबा ने मरीजों की काउंसलिंग में पाया कि उनमें तनाव कुंडा हताशा निराशा और बेरोजगारी के चलते किसी ने किसी प्रकार का नाश करने लगे हैं जो आगे चलकर कब लत बन जाती है मालूम ही नहीं पड़ता है इसीलिए सामाजिक संगठनों को स्वास्थ्य शिविर की तरह अब नशा मुक्ति शुगर लगाने चाहिए ताकि काउंसलिंग के साथ फ्री इलाज भी मिल सके। नशा व्यक्ति की सेहत ही नहीं बल्कि परिवार पर घातक प्रभाव डाल रहा है।
सभी को मिलकर योगी जी के ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश संकल्प को साकार करना होगा तभी भारत को 2047 में दुनिया का विकसित राष्ट्र बना सकते हैं आए हुए नशे के सभी रोगियों ने इस निशुल्क नशा मुक्ति शिविर की प्रशंसा की। शिविर के अंत में सभी को नशा मुक्त भारत का संकल्प श्री श्री ज्योति बाबा ने कराया। अन्य प्रमुख शिविर सहयोगी पवन द्विवेदी, आशीष कुमार सिंह, मोनू कुमार, दुर्गा,अंकिता इत्यादि थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भिड़े विधायक जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर के समर्थक | अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है... नीतीश सरकार पर चिराग पासवान ने फिर उठाए सवाल | तबलीगी जमात से जुड़े 70 लोगों को बड़ी राहत, HC ने खारिज किए कोविड के दौरान दर्ज सभी मामले | अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर बस की ट्रक से टक्कर में दो मरे, 29 घायल | बिहार तक पहुंची फ्री बिजली की स्कीम, चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, 125 यूनिट फ्री देने का ऐलान
Advertisement ×