कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने अखिल कुमार

  • अखिल कुमार ने किया था 2005 में कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर
  • यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ, कन्नौज, अमरोहा में एसपी, एसएसपी के पद भार को संभाल चुके है – आईपीएस अखिल कुमार
कानपुर नगर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार पांचवे कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने है, जिनकी नाम तेज तर्रार अधिकारियो में गिना जाता है और उन्हे शासन से कई मैडल प्रदान किए चुके है। 2005 में अखिल कुमार ने कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर किया गया साथ ही एक बडे कारोबारी के पुत्र के अपहरण के प्रकरण का खुलासा किया था।
कानपुर के नए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एक तेज-तर्रार अधिकारी है तथा वह 2010 में डीआईजी मेरठ पद पर रह चुके है। उन्हे कार्यो पर शासन द्वारा उन्हे कई बार मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होने उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित गाजियाबाद, कन्नौज, अमरोहा तथा गाजियाबाद में एसपी, एसएसपी के रूप में कार्य किया है। मेरठ से आप केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये थे और विदेश व जल संसाधन मंत्रालय में सेवा देने के उपरान्त उनकी यूपी में वापसी हुई थी। अखिल कुमार मूल रूप से बिहार के बेगूसरायके रहने वाले है। इससे पहले पुलिस आयुक्त डा0 आरके स्वर्णकार का सीतापुर पीटीएस में तबादला हुआ और गोरापुर के एडीजी रहे अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस मिश्नर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×