अंबेडकर प्रतिमाओं को किया गंगाजल व दूध से जलभिषेक

कानपुर, जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग एवं वाल्मीकि समाज जनकल्याण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। शोभा यात्रा कैंप कार्यालय ग्वालटोली से एकत्रित होकर कानपुर शहर की समस्त अंबेडकर प्रतिमाओं को गंगाजल व दूध से जलभिषेक कर विभिन्न विभिन्न मार्गों से होते हुए चुन्नीगंज बाल्मीकि बस्ती अंबेडकर प्रतिमा को दूध व गंगाजल से जलभिषेक कर माल्यापर्ण किया। जिलाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने मीडिया को संबोधित करते हुए बोला कि आज इस देश में संविधान खतरे पर है हम दलित समाज के लोगों को सड़कों पर उतरकर के भीषण आंदोलन करने की जरूरत है वर्तमान में बैठी हुई सरकार बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए अधिकाको को खत्म करना चाहती है। हमें सड़क पर उतरकर संकल्प लेने की जरूरत है आगामी लोकसभा चुनाव पर बाबा साहब द्वारा दिए गए अधिकार से अपने वोट की ताकत से इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।शोभायात्रा में प्रमुख रूप से मेरे साथ उपस्थित मेरे प्रिय भाई चंद्रेश बक्सरिया,बउवा वाल्मीकि कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री बड़े भाई हरिओम वाल्मीकि,धर्मेंद्र वाल्मीकि,विनोद खोटे लाला डोरी वाले, कांग्रेस नेता सतीश वाल्मीकि अरविंद पेंटर (बैंड वाले) राम मूर्ति वाल्मीकि,संतोष भारती,बृजेन्द्र मकोरिया रतन खुराना धर्मेंद्र भारती,अनिल हजारिया,सौरभ मालिया, बृजलाल भारती एडवोकेट पिंटू बाबा राहुल कैथल,अंटू बाल्मीकि, एडवोकेट महेश, किशन दरोगा,राजा, आशीष वाल्मीकि, अमरनाथ वाल्मीकि, विक्की बाल्मीकि, रॉबिनबाल्मीकि, हेमंत बाबू, राकेश ढोल वाला, अक्षय भाई, विजय टेकला, तमाम वाल्मीकि समाज के बुद्ध  पर युवा साथी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×