
कन्हैया शर्मा
कानपुर। हंस विद्या मंदिर पनकी गंगागंज में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें बच्चो ने म्यूजिक एवम डांस के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए विशेष आकर्षक का केंद्र रहे पी जी क्लास के बच्चे जिन्होंने कजरा मोहब्बत वाला गाने पर डांस किया उनकी मन मोहक प्रस्तुति देख के सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही कल्याणपुर की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार एवम दीपू पांडे अभिषेक तिवारी गुड्डू अवस्थी विद्यालय प्रबंधक रत्नेश सिंह आदि विशिष्ट लोगो ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।