निर्माण श्रमिकों के लिए कन्या विवाह पर 55,000 की सहायता, डीएम ने श्रमिकों से आवेदन का किया अनुरोध

कानपुर। निर्माण श्रमिकों के सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अपनी पुत्रियों के विवाह पर 55,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना श्रमिक परिवारों को विवाह जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक अवसरों पर राहत देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल श्रमिकों के सामाजिक उत्थान की दिशा में एक मजबूत कड़ी है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ केवल उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जिनका बोर्ड में पंजीकरण कम से कम एक वर्ष पुराना हो, पंजीकरण सक्रिय हो तथा नियमित अंशदान किया गया हो। विवाह की तिथि प्रस्ताव की तिथि के बाद की होनी चाहिए और विवाह के समय वधू की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं वर की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होना अनिवार्य है। एक श्रमिक अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह हेतु ही इस योजना का लाभ ले सकता है।
डीएम ने बताया कि योजना का आवेदन विवाह से पूर्व अथवा विवाह के 90 दिन के भीतर किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और upbocw.in पोर्टल पर उपलब्ध है। स्वयं तथा CSC/जन सेवा केंद्र से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ जैसे श्रमिक पंजीकरण प्रमाण पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, वर-वधू की आयु का प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र (यदि विवाह हो चुका हो), बैंक पासबुक की प्रति और श्रमिक का हालिया फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वे इस योजना की जानकारी प्राप्त कर समय से आवेदन करें और पात्र होने पर इसका लाभ अवश्य लें। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य पात्र श्रमिकों को जागरूक करने में भी सभी लोग भागीदार बनें, जिससे कोई भी ज़रूरतमंद इस सहयोग से वंचित न रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भिड़े विधायक जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर के समर्थक | अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है... नीतीश सरकार पर चिराग पासवान ने फिर उठाए सवाल | तबलीगी जमात से जुड़े 70 लोगों को बड़ी राहत, HC ने खारिज किए कोविड के दौरान दर्ज सभी मामले | अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर बस की ट्रक से टक्कर में दो मरे, 29 घायल | बिहार तक पहुंची फ्री बिजली की स्कीम, चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, 125 यूनिट फ्री देने का ऐलान
Advertisement ×