आयुष ने ‘नासिर’ बनकर महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की दी धमकी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बिहार के पूर्णिया जिले से 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने कहा कि 17 वर्षीय छात्र, जिसे पूछताछ के लिए रविवार को प्रयागराज लाया गया था। उसे रिमांड होम भेज दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर हिसाब बराबर करने के लिए अपने एक सहपाठी के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और उसमें से भड़काऊ सामग्री पोस्ट की, जिसमें महाकुंभ में 1,000 श्रद्धालुओं को मारने की धमकी भी शामिल थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मेला कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि धमकी देने वाला शख्स मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. जिसका असली नाम आयुष कुमार जायसवाल है। आयुष ने नासिर पठान के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. इस प्रोफाइल से उसने महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

प्रयागराज में इस महीने शुरू हो रहे ‘महाकुंभ’ में मुसलमानों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की कुछ संगठनों की मांग के बीच मुस्लिम धर्मगुरु इसमें मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर एकमत नहीं हैं।संभवतः महाकुंभ के आयोजन के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इसे लेकर मुसलमान भी चर्चा के केंद्र में हैं। मुसलमानों को महाकुंभ में नहीं जाने की सलाह देकर सुर्खियों में आए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में आशंका जताई कि महाकुंभ में सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराए जाने की योजना है, इसलिए सरकार ऐसे मंसूबों को नाकाम करने के लिये कदम उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *