बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मैथिली को पाटी अलीनगर से टिकट दे सकती है। इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में मैथिली का नाम ना होने से ऐसी चर्चाएं होने लगी थीं कि मैथिली ठाकुर को झटका लगा है। लेकिन अग मैथिली के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका चुनाव लड़ना फिलहाल तय माना जा रहा है।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दे कि मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ। वह अभी 25 साल की हैं। वह बिहार के मधुबनी से आती हैं। मगर वो काफी समय से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहीं है। मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर हैं जो उनके गुरु भी हैं और संगीत की शिक्षा देते हैं। वहीं पूजा ठाकुर उनकी मां हैं। मैथिली ठाकुर के दो भाई हैं ऋषभ ठाकुर और अयाची।