बड़ी खबर…. BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर….. मिल सकता है टिकट

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मैथिली को पाटी अलीनगर से टिकट दे सकती है। इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्‍ट में मैथिली का नाम ना होने से ऐसी चर्चाएं होने लगी थीं कि मैथिली ठाकुर को झटका लगा है। लेकिन अग मैथिली के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका चुनाव लड़ना फिलहाल तय माना जा रहा है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दे कि मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ। वह अभी 25 साल की हैं। वह बिहार के मधुबनी से आती हैं। मगर वो काफी समय से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहीं है। मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर हैं जो उनके गुरु भी हैं और संगीत की शिक्षा देते हैं। वहीं पूजा ठाकुर उनकी मां हैं। मैथिली ठाकुर के दो भाई हैं ऋषभ ठाकुर और अयाची।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर एक युवा और लोकप्रिय चेहरा उतारने पर विचार कर रही है। वैसे, मिश्रीलाल यादव पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं। अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी किसी प्रसिद्ध गायिका का सीधे राजनीतिक मैदान में उतरने का पहला मामला होगा। बीजेपी उनके बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में उनकी गहरी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
आजम खान का Y सुरक्षा से इनकार, बोले- आर्थिक तंगी, 36 लाख का जुर्माना और गाड़ी भी नहीं | मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- मैं नेता नहीं, समाजसेवा करने आई हूं | राजस्थान में सवारियों से भरी चलती बस में भीषण आग, 10 से अधिक यात्री झुलसे | अमित शाह बोले: धारा 370 से सर्जिकल स्ट्राइक तक, हमने आतंकवाद की कमर तोड़ी है
Advertisement ×