- खड़िया मिट्टी की पाई गई मिलावट
कानपुर। बिरहाना रोड दवा मार्केट निगम ब्रदर्स की दुकान पर कुछ दिन पहले औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा था। विभाग टीम के अधिकारियों द्वारा संबंधित दवाओं का बिल मांगने पर दुकान का मालिक ज्ञानवीर निगम फर्जी बिल दिखाने लगा था। फिलहाल ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा 15 दावाओं के सैंपल (नमूने) लिए गए थे। जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया था।
औषधि विभाग के अधिकारी मेडिकल स्टोर से जांच के लिए सैम्पल (नमूने) लेते हुवे
औषधि निरीक्षक रेखा सचान और ओमपाल सिंह ने बताया कि टीम ने कुछ दिन पहले बिरहाना रोड दावा बाजार पर ज्ञानवीर निगम की दुकान निगम ब्रदर्स पर छापेमारी की थी और 15 दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था। जिसमे 6 की रिपोर्ट आ चुकी है, जो जांच में नकली पाई गई हैं, शेष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बताया कि, (1) MONTAIR – LC, (2) MONTAIR – LC दूसरे बैच की दवा, (3) MONTAIR – FX, (4) CHYMORAL – FORT, (5) CHYMORAL – FORT दूसरे बैच की दवा, (6) ACILOC – RD दवाई जांच में नकली पाई गई। दवा के नमूनों में खड़िया मिट्टी की मिलावट पाई गई।
Montair-Lc टैबलेट का इस्तेमाल त्वचा में एलर्जी, एलर्जी के कारण नाक बहना और छींकना जैसी बीमारियों में किया जाता है।
Chymoral-Fort टैबलेट का इस्तेमाल सूजन कम करने, बुखार को नियंत्रित करने, दर्द को कम करने में किया जाता है।
Aciloc-RD टैबलेट का इस्तेमाल पेट में गैस, पेट में दर्द, जलन यह दवा पेट के एसिड को बेअसर करता है, और पेट की परेशानियों को कम करता है।
रेखा सचान ने बताया कि लिए गए दावाओं में 6 सैंपल (नमूनों) की रिपोर्ट आ चुकी है, शेष आनी बाकी है, शेष रिपोर्ट आने पर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी बताया कि कुछ मिलावट खोर बड़ी-बड़ी कंपनियों की ब्रांडेड दवाओं की हू बहू नकल करके बेच रहे हैं। जानकारी मिलने पर नकली दवा बनाने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बगैर लाइसेंस पनकी में चल रहा था, अवैध मेडिकल स्टोर
- 2 लाख की अवैध दवा की गई जब्त
पनकी सी ब्लॉक में बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था। जिसे ड्रग विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बंद कराया गया और 2 लाख की दवा जब्त की गई।
औषधि निरीक्षक रेखा सचान व ओमपाल सिंह ने बताया कि फोन पर शिकायत मिली थी। की पनकी में लाइफ लाइन फार्मेसी मेडिकल स्टोर है। जिसका संचालक प्रशांत पांडे बिना बिल के दवा बेच रहा है। इस सूचना पर संबंधित मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गई तो पता चला की संचालक द्वारा बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। मेडिकल स्टोर बंद कराते हुए 2 लाख की दवा जब्त की गई। साथ ही 2 दवाओं के सैंपल (नमूने) लेकर जांच के लिए भेजा गया। लिए गए नमूनों में (1) TELMAVAS-H, (2) FENAK PLUS नाम की टेबलेट है
Telmavas-H टैबलेट का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में किया जाता है। Fenak-Plus का इस्तेमाल दर्द, बुखार और सूजन में किया जाता है।