जन्‍माष्‍टमी से पहले घर ले आएं इनमें से एक भी चीज, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी, बरसती रहेगी कान्‍हा की कृपा

हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है. जन्‍माष्‍टमी के दिन आधी रात को देशभर में भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है. लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है. उन्‍हें माखन-मिश्री, पंजीरी समेत 56 भोग लगाए जाते हैं. कान्‍हा को झूला झुलाया जाता है. जन्‍माष्‍टमी की पूजा करने से सारे दुखों का नाश होता है और सुख-समृद्धि, धन-वैभव मिलता है. इस साल जन्‍माष्‍टमी पर्व 26 अगस्‍त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा. यदि जन्‍माष्‍टमी के दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने वाले कुछ उपाय कर लिए जाएं तो पूरे साल धन-दौलत की कमी नहीं होगी. बल्कि घर में हमेशा बरकत रहेगी और धन बढ़ता ही जाता है. घर में सकारात्‍मकता और खुशहाली रहती है.

घर ले आएं सौभाग्‍य बढ़ाने वाली ये चीजें 

बांसुरी : भगवान श्रीकृष्‍ण को बांसुरी बेहद प्रिय है. वे हमेशा बांसुरी धारण किए रहते हैं. लिहाजा बांसुरी का धार्मिक महत्‍व तो है ही इसके अलावा वास्‍तु शास्‍त्र में भी बांसुरी को बहुत शुभ बताया गया है. बांसुरी कई वास्‍तु दोष दूर करती है. यदि आप भी वास्‍तु दोषों से निजात पाना चाहते हैं तो जन्‍माष्‍टमी की पूजा से पहले घर में बांसुरी ले आएं और इसे मंदिर में रखें या फिर दीवार पर टांग सकते हैं. ऐसा करने से घर में सुकून, शांति और खुशहाली रहती है.

मोर पंख : भगवान कृष्‍ण की बिना मोर मुकूट के कल्‍पना ही नहीं की जा सकती है. राधा जी के प्रेम के प्रतीक मोर पंख को भगवान श्रीकृष्‍ण हमेशा अपने सिर पर धारण करते हैं. घर में मोर पंख रखना बेहद शुभ होता है. आप भी जन्माष्टमी पर मोर पंख ले आएं और रात में उसकी पूजा करके उसे उचित स्‍थान पर स्‍थापित करें. इससे पति-पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा, घर में धन-दौलत बढ़ेगी.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×