कानपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय मसवानपुर रावतपुर कानपुर नगर में किया।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व बाल सेवा योजना सामान्य, गोद लेने की प्रक्रिया कारा के माध्यम से, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं सभी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098 महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल, 1090 वूमेन पावर लाइन नंबर, 1930 साइबर सिक्योरिटी से बच्चों को जागरूक किया। विशेष अधिनियम बाल विवाह आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में समन्वयक प्रतीक धवन, सुपरवाइजर गौरव सचान, केस वर्कर शुचि अवस्थी सहित 300 से अधिक बालक व बालिकाएं व 8 अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
