कानपुर। सिविल डिफेंस प्रखंड कृष्णा नगर की बैठक उप नियंत्रक मा० शिवराज सिंह के दिशा निर्देशन एवं सहायक उप नियंत्रक प्रवीण वर्मा के मार्गदर्शन में डिविजनल वार्डन सीमा अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय गांधीग्राम में की गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रखंड के स्टाफ अफसर सुखबीर सिंह मलिक ने उपस्थित सभी वार्डन एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया।
बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी 6 सितंबर को थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रखंड कृष्णानगर में किया जाना है। जिसके सफल आयोजन हेतु बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि अन्य संस्थाओं एवं नागरिकों का सहयोग लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिवीजन में खाली पदों को शीघ्र भरने एवं नवीनीकरण तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में सहायक उप नियंत्रक प्रवीण वर्मा, सीमा अग्रवाल, सुखबीर सिंह मलिक, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, भुवनेश भट्टाचार्य,सुशील बाजपेई, प्रेम शंकर अग्निहोत्री, अरविंद चौधरी, हरिहर, हरीश कुमार,मनोज स्वयं कुमारआदि अन्य वार्डन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।