
कानपुर। नागरिक सुरक्षा प्रखंड कलक्टरगंज द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे मतदान जागरूकता हेतु उर्सेला ब्लड बैंक मे वार्डनो द्वारा रक्तदान किया गया… जैसे ज़िन्दगी के लिए रक्त आवश्यक होता है उसे तरह मज़बूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान आवश्यक होता है, इस संकल्प के साथ भड़ चढ़ कर वार्डनो द्वारा रक्तदान करा गया.. मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी मा• डॉ राजेश कुमार द्वारा मतदान संकल्प सभी को कराया गया और उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करी गई। उक्त कार्यकरम् मे नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा, एडीसी नीरज चक, डिविजनल वार्डन अंकित पांडे, डिप्टी डिविजनल संजय तिवारी ICO सुशील विजय गुप्ता पोस्ट वार्डन नरेंद्र सिंह अनूप बाजपेई गौरव अग्रवाल रेवती गुप्ता संजय सविता अंकुर मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता, इशांत शर्मा आनंद तिवारी कालीचरण जायसवाल आनंद मोहन तिवारी राम गुप्ता विशाल गुप्ता सुजल गुप्ता अर्चना राजपूत, जितेंद्र तिवारी, खुशबू अनुराधा दीक्षित सुनीता , सुषमा गुप्ता अन्य कई वार्डन मौजूद रहे।