कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन

कानपुर, भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले की कुटिल नीति के तहत दोनो सदनो के 146 सांसदो को निलंबित करने के विरोध मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन की श्रंखला के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर, दक्षिण एवं जिला कांग्रेस कमेटी नगर ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान मे अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी व हरिकिशन भारती के नेतृत्व मे कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन से पूर्व भारी संख्या मे कांग्रेस जन व समर्थक कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे एकत्रित होकर जुलूस बनाकर ‘‘लोकतंत्र बचाने निकले हैं , आओ हमारे साथ चलो ‘‘, ‘‘संविधान बचाने निकले है,आओ हमारे साथ चलो ‘‘ व मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी आदि के जोरदार नारो के साथ बड़े चैराहे मे तैनात भारी पुलिस बल द्वारा रोकने व पुलिस के नोजझेांक के बावजूद कचहरी के मुख्य द्वार को कांग्रेसजनो ने जोश खरोश के साथ पार करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बड़ी गर्मजोशी के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से  प्रदेश उपाध्यक्ष/पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी , भूधर नारायण मिश्रा व  महिला नेत्री करिश्मा ठाकुर, आलोक मिश्रा, पवन गुप्ता, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ला,  सैमुअल सिंह लकी, डा0 आरके जगत, लल्लन अवस्थी,राजेश गौतम,पिंकू दुबे,डा0 आरए गौतम, कैलाश पाल,मदन गोपाल राखरा, तुफैल अहमद, राजीव द्विवेदी,  महेश दीक्षित,  श्यामदेव सिंह, नरेश त्रिपाठी, नरेन्द्र चंचल, अतहर नईम, रोशनी चैधरी, दिव्यता बाजपेई,  इकबाल अहमद, हाजी मोईनुद्दीन, बाबूराम सोनकर, जियाउर्रहमान अंसारी, राकेश साहू, शाजिद सर, शकील मंसूरी, चन्द्रमणि मिश्र, संतोष गुप्ता, नीरज द्विवेदी, विजय सिंह, सुनील राठौर, रामजी दुबे, रामाश्रय पाल, महेन्द्र भदौरिया, भारत आजाद, चन्द्रशेखर सोनकर, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×