दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां के लिंक रोड थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। इसके लिए उसने प्रेमी के दोस्त को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पत्नी ने अपने सामने पेपर कटर से पति का गला कटते देखा। इस हत्याकांड में शामिल दो और आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि लिंक रोड थाने पर 2 अक्टूबर को मूलरूप से बिजनौर निवासी 34 वर्षीय योगेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। योगेश का शव 8 अक्टूबर को पिलखुवा क्षेत्र में जंगल में बरामद हुआ था। इसके बाद 8 अक्टूबर को योगेश के भाई बृजपाल सिंह ने योगेश की पत्नी और उसके प्रेमी आशीष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बृजपाल ने पुलिस को बताया था कि योगेश और पूजा की शादी वर्ष 2013 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। आशीष को लेकर योगेश और पूजा में अक्सर विवाद होता था और पूजा योगेश को अंजाम भुगतने की धमकी देती थी। योगेश और पूजा लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे।
तीन साल का अफेयर, एक साल लिव इन रिलेशन फिर खूनी साजिश
फोन पर बात करने के दौरान आशीष का पूजा से प्रेम संबंध बन गया और वह कर्नाटक से नौकरी छोड़कर वापस आ गया था। लगभग एक साल तक आशीष पूजा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहा था। इसी दौरान दोनों ने पूजा के पति की हत्या करने की योजना बनाई।
प्लान के अनुसार पूजा ने अपने पति योगेश को फोन किया और बताया कि वह चांदपुर से वापस आ रही है। उसने हापुड़ के पिलखुवा स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर मिलने के लिए बुलाया। महिला अपने साथी आशीष के साथ सरस्वती कॉलेज पर पहुंच गई। इसी बीच प्रवीण और चंद्रपाल भी आ गए।
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर पति के शव को झाड़ियों में ही छुपा दिया और वापस आ गई। घर वापस आने के बाद महिला ने ससुराल वालों को बताया कि योगेश घर वापस नहीं लौटे हैं। महिला ने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट गाजियाबाद के थाना लिंक रोड पर दर्ज कराई, जिससे कि योगेश की हत्या का शक आरोपी महिला पर ना हो सके।
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने तीन साल से प्रेम संबंध होने और योगेश के उनके रास्ते में आने की वजह से हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 140(1), 103(1), 238 और 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।