
कानपुर नगर, थाना छावनी के अंतर्गत पुलिस द्वारा एक नशे के कारोबारी को गंगा पुलिस के नीचे से दबोच लिया गया। पकडे गये अपराधी के पास से पुलिस को गांजा तथा नकद रूपये की बरामदगी हुई है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष छावनी कमलेश राय को मिली सूचना के आधार पर कमलेशराय के नेतृत्व में गंगा पुलिस के नीचे दबिश दी गयी और वहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि पकडे गये व्यक्ति का नाम अजय कश्यप है और वह नशे का कारोबार करता है। पकडे गये अभियुक्त के पास से 650 ग्राम गांजा तथा 2900 रूपए नकद बराम किए गऐ है। ममला पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को पकडे वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश राय के साथ उ0नि0 जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विनीत कुमार, रोहित तोमर तथा ज्ञानेंद्र सिंह शमिल रहे।