कानपुर। भजनों की रसधार में भक्त भक्ति मे जमकर झूमे नाचे। दर्शन दे दे दर्शन दे दे मां तेरा भक्त खड़ा है, माता जी का दूसरा नवरात्रा था। प्रातः 8 बजे आरती प्रारम्भ हुई। शाम 7 बजे श्री लीलाधर नादान जागरण पार्टी ने माता की चौकी में समा बांध दिया सभी भक्त झूम उठे। आ आ मां तूने पुकार तूने पुकार मां तूने पुकार, दर्शन दे दर्शन दे मां भक्त खड़ा हैं। आदि के भजनों पर भक्त अपने को नाचने से रोक नही पाए। मन्दिर के चेयरमैन विजय कपूर ने आए हुए सभी भक्तो को प्रसाद बाटा तथा मुख्य अतिथि को माता की चुनरी पहनई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कपूर, गुलशन चावला, सुरेंद्र सराफ, श्याम लाल मूल चंदानी अशोक गांधी, राकेश आनन्द, हर्ष चावला, राजू कपूर, सुनील अरोड़ा, राजू ढल, नवदीप उप्पल, टोनी चावला रिंकू मग्गो, सुनील मल्होत्रा, पंकज ग्रोवर, विजय गोस्वामी आदि थे।
