
कानपुर। ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में इस वर्ष महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जय बाबा जलेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ का सिंगार किया गया और उसके बाद बाबा का भोग ठंडाई से लगाकर सभी भक्तजनों को प्रसाद रूपी ठंडाई बांटी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष अभय दुबे विपिन मिश्रा दीपक साहू आशुतोष गुप्ता संध्या दुबे महर्षि मिश्रा आशीष त्रिपाठी सोनी पूजा इत्यादि लोग रहे।

वही महादेवन मंदिर के बाहर लगी थी भक्तों की लंबी लाइन। लोग दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लाइन में लगे हुए लोग बम बम के नारे भी लगा रहे थे। मंदिर के अंदर श्रद्धालु शिव की पूजा अर्चना कर रहे थे।

महादेवन मंदिर में अशोक शर्मा एवं उनकी पत्नी रेखा शर्मा ने बाबा का श्रृंगार किया, साथ ही भक्तों को प्रसाद के साथ-साथ खजाने का वितरण भी कराया।
