बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। सुपरस्टार महेश बाबू ने उनकी पहली तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग डर, रहस्यों और काले जादू से डरे हुए हैं। इस सुपरनेचुरल एक्शन थ्रिलर में एक्ट्रेस का लुक और इंटेंस लग रहा है। उनका लुक एकदम अनोखा लग रहा है। सोने के गहनों में सजी, मोटे काजल वाली आंखें और माथे पर लाल बिंदी के साथ शक्तिशाली महिला के रूप में नजर आ रही हैं।
सुधीर बाबू संग दिखी जबरदस्त फाइट
फिल्म में सोनाक्षी के अपोजिट में सुधीर बाबू नजर आएंगे, जो इस फिल्म के लीड रोल में हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच की फाइट सीक्वेंस काफी इंटेंस और विजुअली शानदार नजर आ रहा है। इस फिल्म वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने डायरेक्ट किया है। दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर भी अहम किरदारों में नजर आ रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘जटाधारा’ की कहानी की बात करें, तो ये उस दुनिया पर आधारित है जहां काला जादू सिर्फ एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक खतरनाक हथियार है। कहानी की शुरुआत एक खजाने की खोज से होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह रहस्यमयी यात्रा अलौकिक शक्तियों और सदियों पुराने श्रापों को उजागर करती है। यह फिल्म डर और लालच के बीच इंसानी महत्वाकांक्षा की सीमाओं को दिखाती है। प्रोड्यूसर शिविन नारंग कहना है कि ‘जटाधारा’ सिर्फ एक थ्रिलर ही नहीं है, यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों और लोककथाओं की गहराई में उतरने वाली जर्नी है।
‘जटाधारा’ कब होगी रिलीज
फिल्म का डिजिटल ट्रेलर लॉन्च महेश बाबू ने किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर #JatadharaTrailer ट्रेंड कर रहा है। फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। फिलहाल, फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।