महाकुंभ भीड़ के कारण प्रयागराज के स्कूलों में 20 फरवरी तक कक्षा 8 तक कक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। इसके समापन से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण शहर का यातायात जाम हो गया है। अधिकारियों ने जाम की स्थिति और खराब ना हो इसके लिए अहम फैसला किया है।

अधिकारियों ने कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि छात्र छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन शिक्षक और कर्मचारी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण), आधार सीडिंग और यूडीआई जनरेशन जैसे आवश्यक प्रशासनिक कार्यों को करने के लिए स्कूल आते रहेंगे।

प्रवीण कुमार तिवारी ने एक पोस्ट में कहा, “जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों की कक्षाएं 17 से 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे। समस्त सुसंगत लोक आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।”

तिवारी ने आगे बताया कि यह निर्णय जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदर के निर्देशों के तहत लिया गया है। निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू है और इसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य किया गया है।

महाकुंभ की भीड़ के कारण प्रयागराज में सड़कें लगातार जाम हो रही हैं। कुछ सड़कों पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×