कानपुर। सीसामऊ विधानसभा वार्ड 3 चुन्नीगंज पार्षद इशरत अली के प्रयासों से वार्ड 3 चुन्नीगंज पार्षद इशरत अली के प्रयासों से क्षेत्रीय लोगों को गड्ढा मुक्त सड़के मिलेंगी। 96/5A स्थित जर्जर सड़क का शिलान्यास विधायक नसीम सोलंकी एवं महापौर प्रमिला पांडे द्वारा कराया गया। क्षेत्र के सभी सम्मानित युवा, बुजुर्ग, नौजवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि ज़रताब ज़ाका, सीसामऊ वि स अध्यक्ष आसिफ क़ादरी, अकील अहमद, वार्ड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, दानिश, मोइन, शानु खान, बब्लू खान, ऐजाज खान, एव क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।