
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. अटल जयंती पर नीतीश ने कहा कि जितने दिन भी वह प्रधानमंत्री रहे, कभी दूसरे धर्म वालों को कोई दिक्कत नहीं होती थी. बहुत अच्छे ढंग से सब कुछ चलाते थे. वैसे तो, बिहार के सीएम ने सीधे तौर पर मौजूदा भाजपा सरकार पर कुछ नहीं कहा लेकिन वाजपेयी के कार्यकाल का जिक्र कर जो उन्होंने अंतर समझाने की कोशिश की, वह अपने आप में बीजेपी पर निशाना है. नीतीश ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए जो मेरा आदर भाव है, वो जीवनभर रहेगा. नीतीश कुमार पटना के अटल पार्क में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
इसके बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है… उनके साथ हमारा रिश्ता, हमारा संबंध बहुत ज्यादा रहा है. जब हम MP रहे हैं तब से और जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने तीन विभाग की जिम्मेदारी दी थी… और कितना मानते थे, फिर हमको यहां का मुख्यमंत्री बनाने में… उनका मेरे लिए बहुत प्रेम था, वह मुझे बहुत मानते थे. उनके प्रति मेरा आदरभाव है, जब तक हम हैं तब तक रहेगा. इसके बाद उन्होंने कह दिया कि जब तक वह पीएम रहे, दूसरे धर्म वालों को कोई दिक्कत नहीं होती थी.
नीतीश ने आगे कहा कि हम लोगों को तो लगाव है उनसे. एक पत्रकार ने पूछ लिया कि क्या अटल जी की विचारधारा को आज माना जा रहा है? नीतीश बोले- अरे, क्या बात करते हैं. हम तो आपको बता रहे हैं. उनका तो इतना अच्छा काम था. कितना बढ़िया काम किए बोलिए. कभी भी मीटिंग होती थी तो तुरंत बात को स्वीकार करते थे.
खुद पर लग रहे तमाम आरोपों और पार्टी में टूट की ख़बरों पर नीतीश ने साफ कहा कि पार्टी में कोई टूट नहीं है. हम सब एकजुट हैं. सांकेतिक रूप से सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तनिक फायदे के लिए कोई कहीं भी बोल देता है. आगे I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर नीतीश और तेजस्वी दोनों ने कहा कि सारी चीज़ें समय पर बताई जाएंगी.