
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी पार्षद योगेंद्र शर्मा यश के द्वारा वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम क्षेत्र में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ बुजुर्गजनों को सम्मानित किया गया इस मौके पर पार्षद योगेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकाल में तकरीबन 3 करोड रुपए के कार्य कराए जा चुके हैं जिनका कार्य चालू है आगामी कार्यों में सबसे पहले वार्ड की समस्त समस्याओं को समाप्त करना उनका लक्ष्य है। पार्षद योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 8 महीने के कार्यकाल में उनके द्वारा नाली खड़ंजा सड़क पार्कों का सुंदरीकरण सहित कई समरसेबल क्षेत्र में स्थापित कराई तथा अन्य स्थापित कराई जा रही हैं उन्होंने सबसे बड़ी समस्या बिजली के पोल की समस्या को समाप्त करने की बात कही जिसके लिए क्षेत्र में मौजूदा समय में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं पूजन करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य कानपुर नगर में क्लीन एवं ग्रीन वार्ड 65 को बनाना है जिसके लिए वह दृण संकल्पित हैं उन्होंने कहा कि कानपुर नगर निगम के वह कार्यकारिणी सदस्य हैं तथा महापौर के द्वारा निरंतर क्षेत्र की जनता को जो प्रेम दिया जा रहा है वह सामने दिखाई पड़ रहा है इस दौरान मुख्य रूप से सुनील झा राजेश शुक्ला विजय वर्मा अमित तिवारी विकास बाजपेई राजीव गुप्ता नरेंद्र शर्मा सुरेंद्र अवस्थी देवेंद्र सिंह रोहित शर्मा पंकज गोस्वामी सत्यवीर सिंह मनोज सचान अवधेश पांडे विकास मल्होत्रा हरीबाबू यादव गोपाल सिंह जयकरन द्विवेदी राकेश दीक्षित सुंदरलाल बाजपेई सुभाष श्रीवास्तव आनंद तिवारी अजय श्रीवास्तव मनोज तिवारी रितिक शर्मा योगेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।