दि स्पोर्ट्स हब में ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

कानपुर। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देने वाले द स्पोर्ट्स हब में अब छठे प्रशिक्षण सत्र की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस बारे में द स्पोर्ट्स हब में हुई पत्रकार वार्ता में कानपुर नगर निगम के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव और मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।
अग्रवाल ने बताया गया कि छठे सत्र के लिए आवेदन पत्रों का वितरण 25 जुलाई से किया जा रहा है। इसके उपरांत सात अगस्त से चयन ट्रायल्स आयोजित होंगे, जिनके आधार पर योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। 13 अगस्त (बुधवार) से नए प्रशिक्षण सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। संस्थान में बच्चों को दस प्रमुख खेल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कराटे, तैराकी,शूटिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होता है, जिसका लाभ विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन बच्चों को मिलता है, जिनमें प्रतिभा तो होती है लेकिन संसाधनों का अभाव उन्हें पीछे रोक देता है। इससे पहले पिछले सप्ताह स्पोर्ट्स हब परिसर में नगर निगम और समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आगामी सत्र की रूपरेखा तय की गई थी। बैठक में केएनएन के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, आईटी विशेषज्ञ अशुतोष विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. देवेश दुबे, ऑडी स्टेडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजीव गर्ग और ट्रांस स्टेडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि मार्च 2023 से जुलाई 2025 के बीच पांच प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से कुल 1259 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इनमें से कई खिलाड़ियों ने जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए कुल 88 पदक जीतकर संस्थान और शहर का गौरव बढ़ाया है। द स्पोर्ट्स हब ने अल्प समय में जिस प्रकार से खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनता जा रहा है। छठे सत्र में भी बड़ी संख्या में आवेदन की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मुंबई में 51 कबूतरखाने बंद, HC के आदेश के बाद 100 लोगों का कट गया चालान | छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का लगाया हुआ प्रेशर बम फटने से एक व्यक्ति घायल | उत्तरकाशी के बादल फटा, अचानक आई बाढ़, बहे 40 से 50 घर, 100 से ज़्यादा लोग लापता, 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे...बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार | पुलिस नहीं रोक सकती PDA पाठशाला, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें | दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, लाल किला परिसर में घुसने की कर रहे थे कोशिश | दोस्त-दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.., प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज | 'भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं', BSP प्रमुख मायावती ने साफ की सभी अटकलें
Advertisement ×