पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मोदी जी पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

कानपुर। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन-काल में उनके प्रशासनिक कौशल पर लिखी पुस्तक “पावर विद इन – द लीडरशिप लीजेंसी आफ नरेन्द्र मोदी” पुस्तक का विमोजन किया।
       
मुख्य अतिथि सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
     
डॉ शर्मा ने कहा कि शून्य से शिखर तक की यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन का सार है। उन्होंने संघर्षों से आगे बढ़कर अपना मार्ग बनाया जीवन की सुचिता कर्मठता और ईमानदारी उनके जीवन का हिस्सा है। राष्ट्र के प्रति आगाध प्रेम और समर्पण का भाव उनके जीवन का हिस्सा है। उन्होंने भारत माता के चरणों में अपना सब कुछ समर्पित किया है। इसीलिए पिछले 10 वर्षों में हमने भारत को बदलते हुए देखा है। एक ऐसा भारत जो अपनी आस्था का भी सम्मान कर रहा है और विकास और विरासत की यात्रा के साथ देश की 40 करोड़ जनता की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी देश के इतिहास में पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्हें जनता ने लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी है। यह इसलिए भी संभव हुआ कि मोदी का दूसरा पर्याय भरोसा बन गया है। देशवासियों को मोदी की नीतियों और कार्यों पर विश्वास है। उनके वादे उनकी गारंटी है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते भी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों की केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों की सेवा और वंचितों का सम्मान केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है। पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। मोदी की अगवाई वाली केंद्र सरकार दलितों, वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने, संवैधानिक अधिकार, सामाजिक न्याय और सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। पीएम मोदी ही संविधान के सबसे बड़े रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि यह मोदी की ही ताकत थी कि यूक्रेन में युद्ध के समय वहां फंसे भारतीय और पाकिस्तानी छात्र छात्राएं भारत का तिरंगा झंडा लगाकर बसों से सकुशल अपने अपने घरों तक पहुंच सके और उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई। आज जापान,अमेरिका सहित सभी देशों के राष्ट्रध्यक्ष खुले मन से मोदी का स्वागत कर रहे हैं।
       
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य राज्य महिला आयोग अनीता गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री राम बहादुर यादव ने किया। 
प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी, कौशल किशोर दीक्षित, सुनील नारंग, प्रबोध मिश्रा, जय प्रकाश कुशवाहा, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, प्रकाश वीर आर्य, दिलीप सिंह,मोहित पांडेय,राजन चौहान, अर्जुन बेरिया, वंदना गुप्ता, संजय कटियार,अर्चना आर्य, अनुराधा अवस्थी, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बीपीएस न्यूज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र व ऑनलाइन न्यूज चैनल (पोर्टल)..... आपकी कोई समस्या है या आपके क्षेत्र के आसपास कोई घटना, दुर्घटना घटी है या कोई जुर्म हुआ है, तो कृपया कॉल करें 8423454502 या व्हाट्सएप करें 9335908846 या ईमेल करें bps.knp786@gmail.com ...... अपनी दुकान, संस्थान, कार्यालय का विज्ञापन लगवाने व शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करें:- 8423454502 ..... लेटेस्ट खबरें पढ़नेॅ व देखने के लिए लॉगिन करें:- www.bpsnews.in ..... बीपीएस न्यूज (पोर्टल) में सबसे कम रेट पर विज्ञापन लगवाएं... पैकेज:- 599रु 1 माह, 1499रु 3 माह, 1999रु 6 माह, 2499रु 1 वर्ष ................ लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या बताया..... वक्फ एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा..... दिल्ली में बिजली को लेकर सियासत तेज! केजरीवाल ने रेखा गुप्ता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप..... 'प्राइवेट स्कूलों और भाजपा के बीच सांठ-गांठ, अब हर साल बढ़ेगी 10% फीस', आतिशी का बड़ा आरोप..... 'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत', बोले अमित शाह..... तहव्वुर राणा की पेशी की संभावना के बीच पटियाला हाउस अदालत में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त..... भारतीय जेलों में 'यातना' दी जाएगी... तहव्वुर हुसैन राणा को सता रहा था डर, नींद भी उड़ी थी... पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी