पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन

कानपुर- मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में आज मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर के चेयरमैन यशराज साइलस ने प्रेस वार्ता कर अपनी बहन मीसा साइलेस द्वारा उनपर लगाये गये आरोपी का खंडन किया तो वहीं उन्होंने अपनी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा साइलेस कुछ भूमाफियाओं से मिलकर स्कूल की जमीन बेचना चाहती हैं जिसका प्रमाण उनके पास सुरक्षित है, उन्होंने बताया कि उनकी बहन जो पूर्व में संस्था की सचिव पद पर कार्यरत थी उनको संस्था ने सचिव के पद से पद मुक्त कर दिया है।
उन्होंने पूर्व सचिव पर गबन के साथ रंगदारी का आरोप लगाते हुए कहा मीसा साइलेस स्कूल प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगा कर स्कूल पर दबाव बना रही है कि स्कूल प्रशासन मामला सेटल करने के लिए उनको 25 करोड रुपए दे जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना नौबस्ता में की गई थी जिस पर नौबस्ता थाने पर मीसा साइलेस पर मुकदमा अपराध संख्या 795/22 दर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है परंतु मीसा साइलेस अनर्गल आरोप लगा कर स्कूल को बदनाम करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा, सवारी से भरी जीप नदी में गिरी; 8 लोगों की मौत | कांवड़ यात्रा पथ पर ढाबों पर फिलहाल लगाना ही होगा क्यूआर कोड, SC ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से जवाब तो मांगा, लेकिन रोक नहीं लगाई | Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल | भारतीय सेना मानहानि मामले में राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, 5 मिनट बाद मिली जमानत | बिहार में हुआ महात्मा गांधी के परपोते का अपमान! तेजस्वी यादव बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं | पृथ्वी पर आपका स्वागत है...शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट | अगले 5 साल में युवाओं को मिलेगी 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार, बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement ×