भारत के कई हिस्सों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी का भयंकर प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हीटवेव से लोगों का सामना होगा. अगले हफ्ते से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जानें भारत में कहां होगी भयंकर बारिश. आइए जानते हैं 17 अप्रैल के मौसम का हाल.
आईएमडी के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस बीच, राजस्थान में 18 अप्रैल तक ‘हीट वेव’ से लेकर ‘भीषण हीट वेव’ की स्थिति रहने की संभावना है और गुजरात में 17 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रह सकती है. आईएमडी ने कहा, 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी/गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और उत्तराखंड में 17 अप्रैल को मौसम सुहावना रहेगा. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) का अलर्ट है. हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, और कुल्लू में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे ठंडक और बढ़ेगी. आईएमडी ने बताया कि 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.