कानपुर। अधिवक्तागण नवागंतुक युवा अधिवक्ता अनुदान राशि वितरण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए पं० रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नवागंतुक युवा अधिवक्ताओं को नवीनतम विधि व्यवस्थाओं की जानकारी और उनके उज्जवल भविष्य हेतु बुक्स अनुदान के रूप में वर्ष 2018 से 28 वर्ष तक पंजीकरण के प्रथम 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष रु 5000 दिए जाने का शासनादेश जारी किया था और योजना के सुलभ क्रियान्वन हेतु करोड़ों रुपया भी निर्गत किया।
आप द्वारा कुछ दिन पूर्व इलाहाबाद में कहा गया की अनुदान राशि वितरित की जा रही है जिसे अखबारों ने प्रकाशित भी किया। जिससे प्रतीत होता है कि दूसरे जिलों में अनुदान राशि वितरित हो रही है। कई नवागंतुको ने अवगत कराया है कि कानपुर में अनुदान राशि का वितरण नहीं हुआ है।
कानपुर के नवागंतुक युवा अधिवक्ता उक्त अनुदान राशि के इंतजार में है।
ऐसा लगता है कि योगी सरकार की नवागंतुक युवा अधिवक्ता हितार्थ शुरू की गई ऐतिहासिक योजना को कुछ लोगो द्वारा फेल करने की साजिश की जा रही है इसी कारण अभी तक कानपुर में अनुदान राशि को वितरित नही किया गया है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह प्राप्त कर कहा कि आपका ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से डी एन त्रिवेदी नवरंग सिंह सजीव कपूर विमल सिंह राकेश सिद्धार्थ इंद्रेश मिश्र शिवम गंगवार वीर जोशी इंद्रेश मिश्रा प्रियम आदि रहे।