बिठूर में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य समापन

कानपुर। स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज ‘अमर काकोरी ट्रेन एक्शन’ की शताब्दी वर्षगांठ का समापन शुक्रवार को बिठूर स्थित नानाराव पार्क में हर्षोल्लास और गौरव के साथ हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर देशभक्ति की भावना और वीर सपूतों की स्मृति को समर्पित रहा।समारोह में विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सांगा,विधायक सरोज कुरील, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीसीपी दिनेश त्रिपाठी,मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत जनपद स्तरीय अधिकारी,गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नानाराव के स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन से हुई।
इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने विधायक अभिजीत सांगा को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। अतिथियों ने विभिन्न विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया। काकोरी की ऐतिहासिक घटना पर आधारित निबंध, पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया।पीएसी बैंड द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगो की धुन बजने पर वातावरण रोमांच और गर्व से गूंज उठा। समापन समारोह के दौरान विधायक अभिजीत सांगा, विधायक नीलिमा कटियार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पौधारोपण किया।
सुलेख, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अलशिका यासीन को 10 हजार रुपये का प्रथम, शाजिया खातून को 7,500 रुपये का द्वितीय, प्रखर त्रिपाठी को 5,000 रुपये का तृतीय और आसरा जावेद को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परिषदीय विद्यालय वर्ग में तूलिका यादव को 10,000 रुपये, शिखा को 7,500 रुपये, यति को 5,000 रुपये और महक को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिला।इस अवसर पर एडीएम खाद्य एवं आपूर्ति आशुतोष दुबे,जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह,डीआईओएस संतोष राय, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, पर्यटन अधिकारी अर्चिता ओझा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 'जो भारत में नहीं जन्मा, उसे वोट का अधिकार नहीं', SIR पर अमित शाह का जवाब, राहुल-लालू पर जमकर साधा निशाना | केंद्र ने Tax Bill 2025 को क्यों लिया वापस, सोमवार को पेश किया जाएगा नया विधेयक | दस बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत | क्या बड़ा करने जा रहा है भारत? ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच मोदी ने अचानक बुलाई बैठक | हाई अलर्ट पर IGI समेत देश के सभी Airport, बड़े आतंकी हमले की चेतावनी के बाद खुफिया एजेंसी ऐक्टिव | सरकार सड़क हादसे रोकने के लिए कई कदम उठा रही: गडकरी | सैयद सलाहुद्दीन के बड़े बेटे को HC से मिली जमानत, छोटे को नहीं मिली राहत
Advertisement ×