भारतीय संस्कृति, विरासत और परम्परा से पूर्ण कर्मा उत्सव-2024 का भव्य आयोजन

कानपुर। ओम जन सेवा संस्थान” के तत्वावधान से आज हरिहर नाथ शास्त्री भवन खलासी लाइन, कानपुर मे  भारतीय संस्कृति, विरासत और परम्परा से पूर्ण कर्मा उत्सव-2024 का भव्य समारोह आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समीर कौशिक , विशिष्ट अतिथि बाल योगी अरुण चैतन्यपुरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह जी ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया गया । मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ओम जन सेवा संस्थान की टीम विगत 6 वर्ष से  लगातार समाज के हित के लिए कार्य कर रही है, आज भारतीय सांस्कृतिक से ओत-प्रोत कार्यक्रम को देख कर बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि समीर कौशिक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिव देवी अगहरि सीमा जी ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, ऐसे संस्कारित कार्यक्रम को देखकर बच्चो को सीखने का मौका मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्था की मदद करनी चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढे और वह और  अच्छे कार्यक्रम कर सके। मंच का सफल संचालन एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने किया। आस्था पाण्डेय का राम कथा पर आघारित नृत्य आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहा।बच्चो के कार्यक्रम को भी सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने किया। उन्होने आये अतिथियो को स्मृति चिन्ह एवम अंग वस्त्र भेंट किया।
कार्यक्रम की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उनकी संस्था लगातार 6 साल से समाज के हित के लिए कार्य करती आ रही है, गरीब, असहाय और जरूरतमंद की मदद करने से मन  को शांति मिलती है व अपार खुशी व आनन्द की अनुभूति होती है,हमारी यह सोच है कि इस संसार मे अपने व अपने परिवार के लिए हर व्यक्ति जीवन जीता है,जो जीवन दूसरो को खुश देखकर मिलता है,उसका अपना ही आनंद होता है। हमारी संस्था ने हमेशा समाज के हित के लिए कार्य कर रही है। इसमे प्रमुख रूप से सेठ मुरारी लाल अग्रवाल,  सपना जायसवाल, रिया अग्रवाल अरविंद सिंह, एंकर प्रतीक  त्रिवेदी, उमेश चौहान, आस्था पांडे, सौरभ कुशवाहा, विनीत त्रिपाठी (एंकर), प्रियांशु मिश्रा, निर्मला चौहान शिव देवी अग्रहरि सीमा ओम  जन सेवा संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष इत्यादि लोग मौजद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×