कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बे में माँ व भाई के खेतों में जाने के बाद दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुद को मौत की नींद सुला लिया । खेतो से वापस घर लौटने पर बेटी को इस हाल में देख परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उताकर पड़ोसियों की सहायता से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार पतारा कस्बा अंतर्गत हाईस्कूल की छात्रा प्रिया पुत्री स्व. लाखन बुधवार सुबह घर पर अकेली थी वहीं उसकी मां ननखी व भाई शुभम खेतो में गए थे खेतो से जब दोनों माँ – बेटे वापस लौटे तो देखा कि प्रिया रस्सी के सहारे कमरे की छत पर लगे कुंडे के सहारे फंदे में लटकी हुई है ये देख आनन- फानन शोर मचाते हुए शुभम ने पड़ोसियो को बुलाया और प्रिया को कुंडे से नीचे उताकर पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । उधर सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मामले को लेकर पतारा चौकी इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ठ नही सका है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।