‘हिंदू भारत की मूल आत्मा’, राहुल के बयान पर बोले CM Yogi, एक्सीडेंटल हिंदू वाली जमात के शहजादे भला क्या जानेंगे?

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना पहला उग्र भाषण दिया और भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा। भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर बिना किसी रोक-टोक के हमला करते हुए, राहुल गांधी ने एक बिंदु पर कहा कि ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य के बारे में बात करते हैं…आप हिंदू हैं नहीं।’ बीजेपी ने उनके बयान पर तुरंत पलटवार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है। अब भाजपा के नेता लगातार राहुल पर निशाना साध रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का हिंदुओं पर दिया गया बयान सच्चाई से परे है…उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…मैं इस बयान की निंदा करता हूं और कांग्रेस पार्टी से भी कहता हूं कि वह उनसे माफी मांगने को कहे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के दोनों बयान इस बात का सबूत हैं कि उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। यह हमने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी देखा है। उन्होंने जिस तरह के गुमराह करने वाले बयान दिए थे, जिस तरह के झूठे बयान दिए थे, लोगों को जिन्होंने संविधान का गला घोंटा, उन्होंने संविधान के बारे में भ्रामक बयान देकर विदेशी धन का उपयोग करके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, उन्होंने 1 लाख रुपये के फर्जी बांड भरवाकर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने की कोशिश की और जो बयान राहुल गांधी ने दिया है आज पुनः दिया गया कृत्य अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया?

योगी ने आगे कहा कि इसके लिए रणनीतिक इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग जिम्मेदार हैं। इसके लिए राहुल गांधी और उनके साथी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने न केवल अयोध्या को वनवास दिया… कौन नहीं जानता कि कांग्रेस आजादी के बाद से लगातार अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित करती रही है, रामलला के मंदिर में ताला लगाने का काम कांग्रेस ने किया था हिंदुओं को पूजा-पाठ से वंचित करने का काम किया गया और आज जब पूरी दुनिया फिर से अयोध्या को उसके गौरव की पुनर्स्थापना के लिए देख रही है तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है? राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा है।

एक एक्स पोस्ट में योगी ने लिखा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? उन्होंने कहा कि आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×