हॉरर कॉमेडी चिंटू की दुल्हनिया ने ओपनिंग पर जमाई धाक, स्त्री 2 से होने लगी तुलना .!

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया रिलीज हो गई है । रिलीज होते ही इस फ़िल्म ने तगड़ी ओपनिंग करते हुए शनदार कलेक्शन किया है । फ़िल्म में जबरदस्त हॉरर कॉमेडी देखने को मिल रही है। इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शकों को हालिया रिलीज फ़िल्म स्त्री 2 की याद आने लगी है और लोग चिंटू की इस फ़िल्म को स्त्री 2 से मुकाबले की फ़िल्म बताने लगे हैं । थियेटर से निकलते हुए लोगों को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि यदि आपने स्त्री 2 नहीं देखी है तो आप अभी जाकर चिंटू की दुल्हनिया देख लीजिए । इस फ़िल्म में वो सबकुछ समाहित है जो कि एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्म में होनी चाहिए। दरअसल आजकल भारत मे हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है ओर ऐसे में एक बेहतरीन फ़िल्म से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है।
फ़िल्म की बेहतरीन ओपनिंग को लेकर अभिनेता प्रदीप पाण्डेय ने बात करते हुए बताया कि जब एक बेहतरीन फ़िल्म बनती है तो इससे सबको फायदा होता है , हमने एक खूबसूरत फ़िल्म दर्शकों के मिजाज को ध्यान में रखते हुए बनाई है जो उनकी अपेक्षाओँ पर खरी उतर रही है ऐसे में पूरी टीम का उत्साह चरम पर है । लोग अभी तक सिर्फ हिंदी फिल्मों को ही बेहतरीन बताते थे जबकि हमारी फ़िल्म देखने के बाद ऐसे दर्शकों ने भी खूबसूरत प्रतिक्रियाओं से हमारा उत्साहवर्धन किया है । स्त्री 2 फ़िल्म से तुलना करने के बारे में बात करते हुए चिंटू ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवशाली पल है कि हिंदी की एक सुपरहिट फिल्म से हमारी तुलना हो रही है । हम भविष्य में भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बनाने पर जोर देंगे ।
जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता । इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पाण्डेय चिंटू, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार, अंकित चौहान । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया में लिखे छोटू यादव के गीतों को संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने जिनपर खूबसूरत नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य की तिकड़ी ने । फ़िल्म के कथा , पटकथा और सम्वाद लिखा है मशहूर लेखक वीरू ठाकुर ने । वहीं फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाला है चंदन सिंह ने । चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×