गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें कई महीने बाद फिर से सुर्खियों में छाने लगी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। अब सेपरेशन की अफवाहों के बीच सुनीता का एक हालिया बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ‘अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़’ देने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी डाली थी। हालांकि, अब जो उनका एक लेटेस्ट इंटरव्यू आया है, उसे देख कुछ और ही कहानी सामने आ रही है।
सुनीता आहूजा ने ईट ट्रैवल रिपीट को दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उनका ये इंटरव्यू हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें वो कह रही हैं कि उनसे ज्यादा प्यार गोविंदा से कोई नहीं कर सकता, ना उनसे ज्यादा कोई उनके पति को समझ सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों का 40 सालों का साथ है जो हमेशा रहेगा।
सुनीता अपना डेली रुटीन बता रही थीं जब होस्ट उनसे पूछती है कि उन्हें गोविंदा के लिए समय कब मिलता है। इसके जवाब में सुनीता कहती हैं कि एक्टर के लिए तो उनके पास समय ही समय है लेकिन वो कब उन्हें समय देंगे पता नहीं। ये कहते ही वो हंसने लगती हैं।
सुनीता ने आगे खुलासा किया कि कैसे उनके पिता गोविंदा से शादी के खिलाफ थे। हालांकि, फिर भी उन्होंने बॉलीवुड एक्टर से शादी की क्योंकि वो उनसे काफी प्यार करती थीं। उनके मुताबिक, ‘मैं गोविंदा से बहुत प्यार करती थी, मैं अभी भी करती हूं और मरते दम तक करती रहूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए’।
उन्होंने कहा कि वो अपने पति को इतने अच्छे से जानती हैं कि उन्हें सब पता है कि गोविंदा को कब भूख लग रही है, कब एसिडिटी हो रही है और उन्हें कब क्या चाहिए। सुनीता ने कहा कि 40 साल हो गए हैं, ये उनके अंदर का प्यार है और वो गोविंदा के साथ काफी खुश हैं।