
# रामादेवी, पीएसी मोड बाईपास, यशोदानगर चौराहा, नौबस्ता चौराहे पर बदमाशों का गिरोह सक्रीय, लूट में बाइक का इस्तेमाल
कानपुर नगर, कानपुर में एक बार फिर पुलिस निगरानी और क्रियाकलाप फेल होते नजर आ रहे है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में लगातार लूट-पाट, छीना-झपटी की घटनाये लगातार बढती जा रही है। दो दिन पूर्व ही रामादेवी चौराहे पर एक महिला की चैन बाइकसवार बदमाशों ने लूटी थी, कि एक और वारदात को कल शनिवार को बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम देते हुए रामादेवी से यशोदानगर हाईवे के बीच मंे महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
रामादेवी के साथ ही सनिगंवा, न्यू आजाद नगर का क्षेत्र अपराधियों का गढ बनता जा रहा है और इसी क्षेत्र मंे अधिकाश लूट भी हो रही है। पीएसी मोड श्यामनगर बाइपास पर कल शनिवार को ई-रिक्शा से आ रही एक महिला के साथ लूट की घटना हो गयी। पीडिता महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी और वह रामादेवी से ई-रिक्शा पर बैठी तथा उसके पीएसीमोड बाईपास हंस मंदिर के पास उतरना था। महिला ने बताया कि रामादेवी से बाइक पर दो युवक उसके पीछे लग गयी और हंसमंदिर चौराहे पर बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से उसका सोने का मंगलसूत्र तोड लिया। महिला शोर मचारी रही और बदमाश बाइक से फरार हो गए। वहीं ईरिक्शा चालक भी अचानक फरार हो गया। महिला ने बताया कि बदमाश उसका पीछा कर रहे थे तब ईरिक्शा चालक से रिक्शा धीमे या तेज चलाने को कहा लेकिन उसने अनसुनी कर दी। महिला ने आंशका व्यक्त की कि ईरिक्शा भी उन बदमाशों के साथ मिला हुआ था। इसी प्रकार दूसरी वारदात में नौबस्ता हमीरपुर रोड पर एक महिला से लूट हुई और यहां भी बाइक सवार लुटेरों ने महिला का पहले मोबाइल छीनने का प्रयास किया फिर मंगलसूत्र पर झपटटा मारा और फरार हो गये।
चौराहे पर हमेशा रहती है पुलिस
रामादेवी मुख्य चौराहा है और शायद लाखों लोग प्रतिदिन इस चौराहे से निकलते है। यातायात व्यवस्थित रखने के लिए यहां काफी पुलिस के सिपाही, ट्राफिक हवलदार भी होते है। इसी प्रकार श्यामनगर बाइपास, यशोदानगर, नौबस्ता बाईपास पर भी पुलिस के सिपाही मौजूद रहते है लेकिन इतनी भीड-भाड व पुलिस की उपस्थित में लुटेरे लगातार लूट की घटना को अंजाम देते जा रहे है।