
कानपुर नगर, गश्त के दौरान फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले चेतावनी और फिर भी अतिक्रमण न हटाने से झल्लाये दरोगा ने दुकान में घुसकर व्यापारी को थप्पड जड दिया, जिसके बाद हंगामा खडा हो गया। जहां दरोगा द्वारा अतिक्रमण हटाने की बात कही जा रही है तो वहीं व्यापारी द्वारा दरोगा पर अभद्रता तथा गालीगलौज करने का आरोप लगाया जा रहा है। कई व्यापारी थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीरोड स्थित मोहन फुट वियर जिसके मालिक बबलू है। बताया जाता है कि बबलू तथा उनका पुत्र दिनेश दुकान पर थे और दुकान पर ग्राहकों की भीड लगी हुई थी। वहीं गोपाल टॉकीज चौराहे से गश्त करती एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु खैधरी फोर्स के साथ आते हुए सडक पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए कह रहे थे। कहने के अनुसार व्यापारी तथा उनका पुत्र फुटपाथ से डिब्बे हटा ही रहे थे कि पुलिसकर्मी ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और इसी बीच दरोगा ने दुकान में चढकर थप्पड मारा। घटना को लेकर व्यापारियो के खासा आक्रोश है। इसको लेकर थाने में हंगामा हुआ और व्यापारी आरोपी दरोगा तथा सिपाही के निलंबन की मांग पर अड गये।