कानपुर। सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल के आदेश पर औषधि निरीक्षक रेखा सचान द्वारा हिमाचल प्रदेश CID टीम के साथ मेसर्स जिंग लाइफ़केयर हेमंत विहार बर्रा कानपुर में संचालित फर्म पर छापा डाला गया था। छापे की वजह ड्रग ट्रामाडॉल टेबलेट्स की नियमानुसार ख़रीद व विक्रय ना होना है।
जिसकी एफ़ आई आर हिमाचल प्रदेश में संचालित निर्माण कम्पनी मेषर्स के ख़िलाफ़ है , इसलिए टीम द्वारा फर्म की गहनता से तलासी ली गयी साथ ही संबंधित कागजात चेक किए गए है। जिंग द्वारा २० लाख टैबलेट का क्रय व विक्रय स्वीकार किया गया। विक्रय केसर फार्माँ जोधपुर राजस्थान को किया गया है।