
# जांच के साथ उपचार भी कराया गया निशुल्क
अरुण कुमार अस्थाना (बीपीएस न्यूज)
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, हैलट पीजीआई जीटी रोड, कानपुर मे पत्रकार और उनके परिवारों के लिए कानपुर प्रेस क्लब व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जांच के साथ हर मर्ज का निशुल्क उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।

कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस वाजपेई ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब व जीएसवीएम के द्वारा पत्रकार और उनके परिवार के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत फुल बॉडी चैकअप किया जा रहा है। अगर जांच में कोई बीमारी निकलती है, तो उसका जीएसवीएम द्वारा निशुल्क उपचार किया जाएगा। जेसीपी हरिश्चंद्र, डॉक्टर संजय काला (प्राचार्य), डॉक्टर आरके सिंह सीएमएस ने हेल्थ चेकअप शिविर का उद्घाटन किया।

हेल्थ कैंप को लेकर पत्रकारों में उत्साह देखने को मिला। पत्रकार साथी परिवार से मां,भाई, पिता, पत्नी, बहनों को लेकर स्वास्थ्य शिविर में आए और निशुल्क जांचें करवाई।

सभी पत्रकार साथियों का मानना है कि इलाज के लिए जो सुविधाएं हैलट के डॉक्टरों से मिल सकती है, वो बाहर कहीं नहीं मिल सकती है। लेकिन एक स्टेटस सिंबल के कारण लोग नर्सिंग होम की तरफ भाग रहे हैं। आज जो लोग पीजीआई परिसर में आए हैं, उनकी अवधारणा बदली है। और यह तय किया गया है, कि इसको लेकर पत्रकारों द्वारा समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कि अगर किसी को कोई भी बीमारी होती है तो आप यहां पर एक बार जरूर आए और इलाज करायें। आपको कम पैसे में यहां अच्छा इलाज मिलेगा।

वही डॉक्टर अनिमेष द्वारा पत्रकार व उनके परिवार की जांच ओपीडी की गई। डॉक्टर महेंद्र सिंह (एच ओ डी) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा पैथोलॉजी में पत्रकारों का जांच परीक्षण किया गया। ई सी जी की जांच ईसीजी टेक्निशियन डॉ आशीष अवस्थी व डॉ राजेश कुमार कनौजिया द्वारा किया गया। डॉक्टर अर्पित सिंह रेडियो जे आर टू , डॉ शिवम् कुमार गौतम, डॉ मुरलीधरन, डॉ रजनीकांत द्वारा पत्रकारों का अल्ट्रासाउंड किया गया।
