
मंगल
कानपुर। सोनी समाज विवाह परिचय समिति द्वारा 8 मार्च दिन शुक्रवार को कामदगिरि लाँन, गुजैनी, बाईपास, कानपुर में स्वजातीय 21 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।
विवाह कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व गण मान्य बंधुओं का स्वागत एवं सम्मान दोपहर 2 से 4 के बीच में किया जाएगा।
विवाह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा और विदाई तक चलेगा।